Rajasthan Librarian Bharti 2024 : लाइब्रेरियन भर्ती
1.49K subscribers
77 photos
91 files
94 links
#Librarian librarian vacancy in rajasthan
#लाइब्रेरियन
#Rsmssb
#Rajasthan
#RSMSSB_Librarian_Bharti
#SI
#patwari
#REET
#constable
#rajasthanGK
#RASmains
#1stGrade
#2ndGrade
हमारा कंटेन्ट ही हमारी पहचान
यह एक चैनल नही है, यह एक परिवार है
@SarkariNaukri22
Download Telegram
ढोला मारू संबंधित तथ्यात्मक जानकारी 🔰

🔷 ढोला मारू नृत्य - झालावाड़

🔶 ढोला मारू चित्रशैली - जोधपुर

🔷 ढोला मारू  गीत - सिरोही

🔶 ढोला मारू रा दुहा- कवि कल्लोल

🔷 ढोला मारू री चौपाई- कुशललाभ

🔶 ढोला मारू री कविता - चंदू डाडी
हरभूजी

▪️हरभूजी भूंडेल (नागौर) के महाराज सांखला के पुत्र और राव जोधा (1438-89 ई.) के समकालीन थे।

▪️अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् वे भूंडेल छोड़कर हरभमजाल में आकर रहने लगे।

▪️यहाँ रामदेवजी की प्रेरणा से इन्होंने अस्त्र-शस्त्र त्यागकर उनके गुरु बालीनाथजी से दीक्षा ले ली।

▪️लोक-मान्यता है कि राव जोधा को मेवाड़ के अधिकार से मण्डोर को मुक्त कराने के प्रयासों के दौरान इन्होंने आशीष के साथ एक कटार भी दी थी।

▪️इस सहायता व आशीर्वाद से जब यह भूभाग जोधा के अधीन आ गया तो जोधा ने इन्हें बेंगटी गाँव प्रदान किया।

▪️हरभूजी को बहुत बड़ा शकुन शास्त्री, वचनसिद्ध और चमत्कारी महापुरुष माना जाता था।

▪️इनका प्रमुख स्थान बेंगटी (फलौदी) में है।

▪️मनौती पूर्ण होने पर श्रद्धालु यहाँ इनके मंदिर में संस्थापित हरभूजी की गाडी की पूजा अर्चना करते हैं।
राजस्थान के पशु मेले

▪️राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेले आयोजित होने वाले जिले - नागौर(3 मेले), झालावाड़(2 मेले)।

⬤ वीर तेजाजी पशु मेला - परबतसर(नागौर)

⬤ बलदेव पशु मेला - मेड़ता शहर(नागौर)

⬤ रामदेव पशु मेला - नागौर

⬤ चन्द्रभागा पशु मेला - झालावाड़

⬤ गोमती सागर पशु मेला - झालावाड़

⬤ मल्लीनाथ पशु मेला - तिलवाड़ा (बाड़मेर)

⬤ गोगामेड़ी पशु मेला - गोगामेड़ी (नोहर)

⬤ कार्तिक पशु मेला - पुष्कर(अजमेर)

⬤ जसवन्त पशु मेला - भरतपुर

⬤ महाशिवरात्री पशु मेला - करौली