Rajasthan Librarian Bharti 2024 : लाइब्रेरियन भर्ती
1.5K subscribers
77 photos
91 files
94 links
#Librarian librarian vacancy in rajasthan
#लाइब्रेरियन
#Rsmssb
#Rajasthan
#RSMSSB_Librarian_Bharti
#SI
#patwari
#REET
#constable
#rajasthanGK
#RASmains
#1stGrade
#2ndGrade
हमारा कंटेन्ट ही हमारी पहचान
यह एक चैनल नही है, यह एक परिवार है
@SarkariNaukri22
Download Telegram
राजस्थान के प्रमुख महल 🔰

1. हवामहल – जयपुर – महाराजा प्रताप सिंह
2. शीशमहल – आमेर – मानसिंह
3. नारायण निवास – जयपुर – नारायणसिंह
4. मुबारक महल – जयपुर – महाराजा जोधसिंह
5. रामनिवास बाग पैलेस – जयपुर – महाराजा रामसिंह
6. मोती डूंगरी महल – जयपुर – मोती सिंह जी
7. सिसोदिया रानी का बाग महल – जयपुर
8. दीवान-ए-आम – जयपुर
9. दीवान-ए-खास – जयपुर
10. सिटी पैलेस (चन्द्रमहल) – जयपुर – सवाई जयसिंह
11. जगमन्दिर महल – उदयपुर
12. जगनिवास महल – उदयपुर
13. खुशमहल – उदयपुर – राणा सज्जनसिंह
14. जूना महल – डूँगरपुर
15. फूल महल – उदयपुर – राणा अभयसिंह
16. राणा कुम्भा महल – चित्तौड़गढ़
17. विजय विलास – अलवर
18. सरिस्का पैलेस – सरिस्का (अलवर)
19. सिटी पैलेस – अलवर
20. विजय मन्दिर पैलेस – अलवर
21. खेतडी महल – खेतडी
22. लालगढ़ महल – बीकानेर
23. अनूप महल – बीकानेर – महाराजा अनूप सिंह
24. बादल महल – जैसलमेर
25. जवाहर महल – जैसलमेर
26. उम्मेद भवन पैलेस – जोधपुर शेरशाह सूरी
27. तुलाती महल – जोधपुर
28. गोपाल भवन महल (डींग महल) – डींग (भरतपुर)
29. छत्रमहल – बूँदी
30. सूरज महल – भरतपुर
31. मान महल – पुष्कर अजमेर
32. सुजान महल – तारागढ़ अजमेर
33. गोल महल – उदयपुर
34. एक थम्बिया महल – डूँगरपुर
35. बीजोलोई महल – कायलाना पहाड़ी जोधपुर
36. काठकारैन बसेरा महल – झालावाड़
37. खातर महल – चित्तौड़गढ़
38. झालीरानी का महल – कटारगढ़ (राजसमन्द)
39. पुष्पक महल – रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
40. सुख महल – बूंदी
41. चैखले महल – जोधपुर
42. शीलादेवी महल – अलवर

43. गुलाब महल – जेलसिंह के काल कोटा दुर्ग में
विभिन्न रियासतों में प्रचलित सिक्के🔰

▪️विजयशाही, भीमशाही  -  जोधपुर

▪️गजशाही  -  बीकानेर

▪️गुमानशाही  -  कोटा

▪️ झाड़शाही  -  जयपुर

▪️उदयशाही  -  डूॅंगरपुर

▪️ मदनशाही  -  झालावाड़

▪️ स्वरूपशाही, चाॅंदोड़ी  -  मेवाड़

▪️ तमंचाशाही - धौलपुर

▪️रावशाही  -  अलवर

▪️ रामशाही  -  बूॅंदी

▪️अखैशाही  -  जैसलमेर

▪️सालिमशाही  -  बाॅंसवाड़ा
आपातकाल के प्रकार एवं प्रभाव 🔰

🔷 अनुच्छेद 352 राष्ट्रीय आपात

▪️ राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान संघ और राज्यो के बीच शक्ति का विभाजन समाप्त हो जाता है। और संघ राज्य सूची के विषय पर भी विधि का निर्माण कर सकती है।
▪️भारत की संघात्मक प्रणाली एकात्मक रूप में कार्य करने लगती है।
▪️अब तक राष्ट्रीय आपात का प्रयोग तीन बार किया गया है।

🔷 अनुच्छेद 356 राज्य आपात

▪️ राष्ट्रपति शासन में राज्य विधानसभा भाग कर दी जाती हैं और शक्तियों का विभाजन भी समाप्त हो जाता है
▪️भारत की शासन प्रणाली एकात्मकता स्वरूप ग्रहण कर लेती है।
▪️ अब तक राष्ट्रपति शासन का प्रयोग 120 से अधिक बार किया जा चुका है।

🔷 अनुच्छेद 360 वित्तीय आपात

▪️वित्तीय आपात में संघ और राज्यो के मध्य करों का विभाजन स्थापित कर दिया जाता है।
▪️ संघ एवं राज्य के अधीन कार्यरत सभी व्यक्तियों के वेतन एवं भत्तों में कटौती की जा सकती है। इसके अन्तर्गत उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी शामिल हैं।
▪️वित्तीय आपात का प्रयोग अब तक एक बार भी नहीं किया गया है
मिस वर्ल्ड -2024

▪️आयोजन - मुंबई  ( भारत )

▪️विजेता - क्रिसटीना सिजकोवा  ( चेक रिपब्लिक )

▪️फर्स्ट रनरअप -  यास्मीन जायटोना ( लेबनोन )

▪️भारत की सिनी शेट्टी ने 8 th स्थान हासिल किया।
दुर्गों के संबंध में इतिहासकारों के महत्वपूर्ण कथन 🔰


▪️"घोड़ा कीजे काट का पग कीजे पाषाण अख्तर कीजे लोहे का तब पहुंचे जेसाण" ➙ अबुल फजल (सोनारगढ़ किला जैसलमेर)

▪️"दूर से देखने पर यह दुर्ग ऐसे लगता है जैसे जहाज ने रेगिस्तान में लंगर डाल रखा है" ➙ सोनारगढ़ किला जैसलमेर

▪️"8 फिरंगी 9 गोरा लड़े जाट का 2 छोरा" ➙ दुर्जनशाल, माधोसिंह (लोहागढ़ दुर्ग भरतपुर)

▪️"बाकी सब दुर्ग नंगे हैं यह बख्तरबंद है" ➙ अबुल फजल (रणथंबोर दुर्ग सवाई माधोपुर)

▪️"गढ़ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गठैया" - ➙अबुल फजल (चित्तौड़गढ़ दुर्ग)

▪️"आज कुफ्र का घर इस्लाम का घर बन गया है" ➙अमीर खुसरो (रणथंबोर दुर्ग)

▪️"गढ़ दिल्ली गढ़ आगरो अधगढ़ बीकानेर भलो चिणायो भाटियो सिरे टू जैसलमेर" ➙ यह कहावत सोनारगढ़ दुर्ग के लिए प्रसिद्ध है
पीएम कुसुम योजना

▪️केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस योजना में किसानों को खेतों में सोलर पम्प लगाने पर 60% अनुदान दिया जाता है।

▪️30% अंशदान केंद्र और 30% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

▪️इसके अतिरिक्त प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए राज्य मद से 45 हजार रुपये का प्रति कृषक अतिरिक्त अनुदान भी दिया जा रहा है।

▪️जनजातीय क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के किसानों को 3 एचपी एवं 5 एचपी क्षमता के सौर संयंत्र लगाने पर 100% अनुदान दिया जा रहा है।
राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र करेंट अफेयर्स अति महत्वपूर्ण 🔰

▪️रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना सीएम ने इंदिरा का नाम हटाकर किया है इस योजना का टोंक जिले से नए सिरे से श्री गणेश ,प्रत्येक साल मिलेंगे 12 सिलेंडर 01 जनवरी से ₹450 में मिलेगा एक सिलेंडर

▪️अब स्कूली पाठ्यक्रम में भी होगा बदलाव कक्षा 8 से 10 तक की पुस्तकों में जोड़ा जाएगा सरस्वती नदी का अध्याय ,इसी नदी की धारा पर बनी है पुष्कर झील: हेरिटेज टीम, राजस्थान के बच्चे इस नदी पर पीएचडी भी कर सकेंगे

▪️ईआरसीपी के लिए 90% सहायता राशि देगा केंद्र अगले महीने राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच होगा एमओयू दोनों राज्यों में भाजपा सरकार होने से 05 साल से अटका प्रोजेक्ट पुनः शुरू हो सकेगा प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा फायदा

▪️पांचवा सबसे सुंदर है अपना प्रदेश ट्रैवल एंड लेज़र पोर्टल ने साल 2024 में घूमने हेतु जारी की हैं 12 जगहों के नाम की सूची,प्रदेश में घूमने हेतु अक्टूबर से मार्च तक के समय को माना गया है सबसे अनुकूल,रेगिस्तान, ऊंट, गणगौर और पुष्कर मेला सहित उदयपुर को बताया गया हैं सबसे रोमांचित,सिक्किम राज्य को मिला है पहला स्था

▪️1st स्नैक पार्क: कोटा केंद्रीय चिड़ियाघर से मिल चुकी है मंजूरी ,पिछले 19 वर्षों से चल रही थी,कवायद ,एनाकोंडा प्रजाति के दुर्लभ स्नैक सहित लगभग 33 प्रजाति के सांपों को रखा जाएगा कांच के विशेष जोन में
NEWS Fact:अब तक देश में बंगलौर, चेन्नई और इंदौर में ही स्नैक पार्क है जिन्हें बायोलॉजिकल पार्क में विकसित किया गया है लेकिन स्वतंत्र रूप से विकसित किया जाने वाला यह संपूर्ण देश का पहला स्नैक पार्क हैं।

▪️नीना सिंह IAS, बिहार राजस्थान कैडर की है आईएएस ऑफिसर ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बनने जा रही पहली महिला अधिकारी

▪️महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या हवाई अड्डे का हुआ है नया नामकरण,06 जनवरी से शुरू होगी हवाई सेवाएं महर्षि वाल्मीकि, रामायण नामक पवित्र ग्रंथ के रचनाकार रहे है।

▪️केंद्र सरकार ने किया 16वें वित्त आयोग का गठन, अरविंद पनगढ़िया को बनाया अध्यक्ष

अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है।

▪️हाईवे बनेगा लड़ाकू विमानों का अड्डा NH 925A, अगड़वा (बाड़मेर) में किया गया है फाइटर प्लेन के लिए इसका निर्माण आम दिनों में दौड़ेगा ट्रैफिक लेकिन युद्ध जैसे हालात बने तो इसे किया जाएगा मिनी हवाई अड्डे के रूप में इस्तेमाल यहां से फाइटर प्लेन महज 5 मिनट में पहुंच सकता है पाकिस्तान के हैदराबाद में

▪️भरतपुर के बंशी पहाड़पुर के पत्थर से हो रहा है अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण अयोध्या के एयरपोर्ट में भी किया गया है इस लाल पत्थर का उपयोग हजारों सालों तक की लंबी उम्र के कारण देश और दुनिया के 700 से अधिक अक्षरधाम में लग चुका है यह पत्थर

▪️देश की सबसे लंबी पानी की सुरंग  परवन वृहद बहुद्देशीय सिंचाई परियोजना की है यह सुरंग हिस्सा इतनी चौड़ी की दो ट्रक एक साथ आराम से गुजर सके आपने आज पहाड़ों का सीना चीरकर वाहनों के लिए बनाई गई सुरंग देखी होगी... लेकिन इस सुरंग के माध्यम से ले जाया जाएगा नदी का पानी, 8.7 KM लंबी यह सुरंग झालावाड़ से शुरू होकर बारां जिले में हो रही है खत्म

▪️प्रदेश की दूसरी रिफाइनरी तीन साल के सर्वे के बाद ONGC ने जताई है इसकी पूरी संभावना ,नाल, कोलायत और सालासर में चलेगा है ड्रिलिंग का प्रोग्राम,परिणाम सकारात्मक निकले तो बीकानेर में स्थापित हो सकती है प्रदेश की दूसरी रिफाइनरी

▪️XRay Polarimeter Satelite चांद सूरज से आगे अब सितारे पढ़ने पहुंचा है अपना देश PSLV-C58 रॉकेट से किया गया है XPoSAT का प्रक्षेपण ब्लैक होल समेत सितारों और आकाशीय पिंडों का करेगा अध्ययन अमेरिका के बाद भारत बन गया है ऐसा कारनामा करने वाला विश्व का दूसरा देश
🏛राजस्थान के प्रसिद्ध इमारतों के शिल्पी या वास्तुकार📖


1 जयपुर = विद्याधर भट्टाचार्य

2 विजय स्तंभ = राव जेता , पुत्र - नापा,पूंजा, पोमा

3 कुंभलगढ़ दुर्ग = मंडन

4 हवा महल = लालचंद उस्ता

5 चंद्र महल सिटी पैलेस (जयपुर)= विद्याधर भट्टाचार्य

6 अल्बर्ट हॉल = सर स्विंन्टन जेकब

7 विमल शाही आदिनाथ जैन मंदिर (सिरोही) = कीर्ति धर

8 लूणवसही नेमिनाथ जैन मंदिर = शोमनदेव

9 आदिनाथ ऋषभ देव जैन मंदिर (पाली)= देपाक

10  12 खंभों की छतरी ( कंवर पृथ्वीराज) = धपनपाना

11 भटनेर किला (हनुमानगढ़) = केकेया

12 जयगढ़ दुर्ग (जयपुर) = विद्याधर भट्टाचार्य

देश

13 ताज महल = उस्ताद अहमद लाहौरी

14 इंडिया गेट = एडवर्ड लुटियंस
अति महत्वपूर्ण फेक्ट

🔷 स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी (216 फीट)
▪️किससे संबंधित:- संत रामानुजाचार्य
▪️अवस्थिति :- हैदराबाद

🔷 स्टैच्यू ऑफ नॉलेज (70 फीट)
▪️किससे संबंधित :- बी.आर. अम्बेडकर
▪️अवस्थिति :- लातूर, महाराष्ट्र

🔶 स्टैच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी (108 फीट)
▪️किससे संबंधित :- श्रीनाथ प्रभु कैम्पेगौडा
▪️अवस्थिति :- बेंगलुरु


🔷 स्टैच्यू ऑफ पीस (27 फीट)

▪️किससे संबंधित :- आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज
▪️अवस्थिति :- जैतपुरा, पाली(राजस्थान)

🔷 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (182 मीटर) (विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा)
▪️किससे संबंधित :-सरदार वल्लभभाई पटेल
▪️अवस्थिति :- केवड़िया, गुजरात

🔷स्टैच्यू ऑफ बिलीफ (369 फीट)
▪️अन्य नाम - विश्वस्वरूपम
▪️किससे संबंधित :-भगवान शिव
▪️अवस्थिति :-राजसमंद, राजस्थान

🔶 स्टैच्यू ऑफ वननेस
▪️किससे संबंधित:- जगतगुरु आदि शंकराचार्य
▪️अवस्थिति :-ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश
राजनैतिक शब्दावली 🔰
(अति महत्वपूर्ण)

🔷 स्थगन प्रस्ताव
▪️स्थगन प्रस्ताव किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है । जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिए सदन का नियमित कार्य रोक दिया जाता है ।इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है ।

🔷 धन विधेयक
▪️संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन के संबंधित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है । धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है । धन विधेयक को पुन:विचार के लिए राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता ।

🔷 विनियोग विधेयक
▪️विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि पर भारित व्यय की पूर्ति के लिए धन तथा सरकार के खर्च के लिए अनुदान की मांग शामिल होती है । भारत में संचित निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन ही निकाला जा सकता है ।

🔷 अविश्वास प्रस्ताव
▪️यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है । दरअसल ये प्रस्ताव सत्तारूढ पार्टी या गठबंधन के बहुतमत की परीक्षा होती है...। अगर ये प्रस्ताव पारित हो जाता है तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है । सरकार गिर जाती है ।

🔷 अध्यादेश
▪️जब संसद का अधिवेशन नहीं चल रहा हो और किसी विशेष उद्देश्य के लिए कानून की आवश्यकता हो, तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है । इस अध्यादेश का प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून जैसा ही होगा ।

🔷 प्रश्नकाल
▪️जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है...उसके शुरू के पहला घंटा सामान्यत: प्रश्नकाल कहलाता है ।

🔷 शून्य काल
▪️संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता है । शून्य काल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है ।

🔷 सदन का स्थगन
▪️स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया जाता है ।

🔷 अनुपूरक प्रश्न
▪️सदन में किसी सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर दिए गए जवाब का स्पष्टीकरण के लिए अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति प्रदान करता है

🔷 विघटन
▪️केवल लोकसभा का ही विघटन हो सकता है । इससे लोकसभा भंग हो जाती है ।

🔷 तारांकित प्रश्न
▪️जिन सवालों का जवाब सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्न कहा जाता है

🔷 अतारांकित प्रश्न
▪️जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित में चाहता है, उन्हें अतारांकित प्रश्न कहा जाता है ।

🔷 पदेन
▪️पद धारण करने के कारण ।

🔷 निर्वाचन मंडल
▪️विशेष मतदान के मकसद से गठित निर्वाचकों का विशेष समूह । जैसे- राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद या विधानसभाओं से निर्वाचित सदस्य निर्वाचक मंडल का गठन करते है

🔷 न्यायिक समीक्षा
▪️विधायिका का बनाया गया कानून संविधान के मुताबिक है या नहीं, इसकी न्यापालिका जांच करती है, इसे ही न्यायिक समीक्षा कहा जाता है ।

🔷 प्रभुसत्ता संपन्न
▪️जहां देश आंतरिक और बाह्य मामलों में पूरी तरह स्वतंत्र हो और किसी बाह्य शक्ति पर निर्भर न हो ।

🔷 निषेधाधिकार
▪️मुख्य कार्यपालिका द्वारा सोच-विचार के बाद किसी विधायी अधिनियम पर अपनी अस्वीकृति । ऐसा करने से अधिनियम कानून का रुप नहीं ले पाता ।

🔷 निंदा प्रस्ताव
▪️सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है ।

🔷 गुलेटिन
▪️वह संसदीय प्रक्रिया जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा के ही मतदान के लिए रखा जाता है।

🔷 काकस (Caucus)
▪️किसी राजनीतिक दल अथवा गुट के प्रमुख सदस्यों की बैठक को काकस कहते हैं । इन प्रमुख सदस्यों द्वारा तय की गई नीतियों से ही पूरा दल संचालित होता है।

🔷 सचेतक
▪️राजनीतिक दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए सचेतक की नियुक्ति हर दल द्वारा की जाती है।

🔷 धर्म निरपेक्ष
▪️जहां धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है|

🔷 लोकतंत्र
▪️सरकार को सारी शक्तियां जनता से प्राप्त होती हैं । शासकों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है । दूसरे रूप में कह सकते हैं कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए है

🔷 समाजवाद
▪️ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन और वितरण का स्वामित्व राज्य के नियंत्रण में रहता है ।

🔷 गणराज्य
▪️इसका मतलब यह है कि राज्य का अध्यक्ष एक निर्वाचित व्यक्ति है जो एक निश्चित अवधि के लिए पद ग्रहण करता है
राजस्थान   के   प्रमुख   साके 🔰


1. रणथंभौर का साका
यह सन् 1301 में अलाउद्दीन खिलजी के ऐतिहासिक आक्रमण के समय हुआ था। इसमें हम्मीर देव चौहान विश्वासघात के परिणामस्वरूप वीरगति को प्राप्त हुआ तथा उसकी पत्नी रंगादेवी ने जौहर किया था। इसे राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का प्रथम साका माना जाता है।

2. चित्तौड़गढ़ के साके
चित्तौड़ में सर्वाधिक तीन साकेहुए हैं।

◆प्रथम साका- यह सन् 1303 में राणा रतन सिंह के शासनकाल में अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय हुआ था। इसमें रानी पद्मनी सहित स्त्रियों ने जौहर किया था।

◆द्वितीय साका- यह 1534 ईस्वी में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह के आक्रमण के समय हुआ था। इसमेंरानी कर्मवती के नेतृत्व में स्त्रियों ने जौहर किया था।

◆तृतीय साका- यह 1567 में राणा उदयसिंह के शासनकाल में अकबर के आक्रमण के समय हुआ था जिसमें जयमल और पत्ता के नेतृत्व में चित्तौड़ की सेना ने मुगल सेना का जमकर मुकाबला किया और स्त्रियों ने जौहर किया था।

3. जालौर का साका
कान्हड़देव के शासनकाल में 1311 – 12 में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था।

4. गागरोण के किले के साके
◆प्रथम साका- 1423 ईस्वी में अचलदास खींची के शासन काल में माण्डू के सुल्तान होशंगशाह के आक्रमण केसमय हुआ था।

◆द्वितीय साका- यह सन् 1444 में माण्डू के सुल्तान महमूद खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था।

5. जैसलमेर के ढाई साके

जैसलमेर में कुल ढाई साके होना माना जाता है। इसके तीसरे साके में वीरों ने केसरिया तो किया था किन्तु जौहर नहीं हुआ इस कारण इसको अर्ध साका कहा जाता है।

◆प्रथम साका- यह अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय हुआ था।

◆द्वितीय साका- यह फिरोजशाह तुगलक के आक्रमण के समय हुआ।

◆तृतीय साका (अर्ध साका)- यह लूणकरण के शासन काल में कंधार के शासक अमीर अली के आक्रमण के समय हुआ था।
राजस्थान के प्रमुख मन्दिर 🔰


मन्दिर का नाम                    स्थान

अम्बिका माता मन्दिर — जगत

धुनीनाथ मन्दिर — बीकानेर

आँसिया के मन्दिर — आँसिया (जोधपुर)

धूलेश्वर मन्दिर — आबू

अर्बूदा देवी मन्दिर — आबू

अद्भुतनाथ मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला

ब्रह्मा मन्दिर — पुष्कर (अजमेर)

भन्डसर मन्दिर (जैन मन्दिर) — बीकानेर

बदोली मन्दिर — मेवाड़

अचलेश्वर महादेव मन्दिर — अचलगढ़ दिलवाड़ा (आबू)

चिन्तामणि मन्दिर — बीकानेर

चामुण्डा देवी मन्दिर — जोधपुर किला (जोधपुर)

दिगम्बर जैन मन्दिर — अलवर

घाटेश्वर मन्दिर — बरोली (कोटा)

द्वारिकानाथ मन्दिर — कंकरोली

गोविन्ददेव जी का मन्दिर —जयपुर

दिलवाड़ा जैन मन्दिर —आबू

गौमुख मन्दिर — आबू

जगदीश मन्दिर — उदयपुर

गणेश मन्दिर — जयपुर

कुम्भा श्याम मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला (चित्तौड़गढ़)

हर मन्दिर — बीकानेर (जूनागढ़ किले में )

हनुमान मन्दिर — गलताजी (जयपुर)

कर्णीमाता मन्दिर — देशनोक (बीकानेर)

जैमल मन्दिर — बीकानेर (जूनागढ़ किले में)

कपार्दा के मन्दिर — रनकपुर (जोधपुर)

जम्बु मार्गेश्वर मन्दिर — बून्दी

लक्ष्मीनारायण मन्दिर — बीकानेर

काली मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला (चित्तौड़गढ़)

काली माता मन्दिर — भरतपुर

मीरा मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला

कुंज बिहारी मन्दिर — जोधपुर किला

नीलकंठ महादेव मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला

काली का मन्दिर — आमेर (जयपुर)

कान्तीनाथ जैन मन्दिर — अचलगढ़ (आबू)

रनकपुर जैन मन्दिर — रनकपुर

लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर — जैसलमेर

लोदरवा जैन मन्दिर — लोदरवा (जैसलमेर)

सोनी मन्दिर (जैन मन्दिर) — अजमेर

महावीर जी मन्दिर — श्री महावीर जी

महामंगलेश्वर मन्दिर — बून्दी (बून्दी-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर)

सूर्य मन्दिर — जयपुर

नीलकंठ महादेव मन्दिर — अलवार

नीलकंठ महादेव मन्दिर — कोटा

विमल शाही मन्दिर (जैन मन्दिर) — आबू

रक्तदन्तिका मन्दिर — सतूर (बूंदी)

सूर्य मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला

समिदेश्वर मन्दिर — चित्तौड़गढ़ का किला

सन्चौर मन्दिर — जालौर

सावित्री मन्दिर — पुष्कर (अजमेर)

सम्भावनाथ मन्दिर (जैन मन्दिर) — जैसलमेर

श्री रघुनाथ जी मन्दिर — नक्की झील (आबू)

सास-बहू का मन्दिर — उदयपुर

श्रीनाथ जी — नाथद्वार

विष्णु मन्दिर — केशोरायपाटन (बूंदी)

शिव देवरा मन्दिर —रामगढ़ (कोटा)

शीतलेश्वर मन्दिर — झालरपाटन (कोटा)

तेजपाल मन्दिर (जैन मन्दिर) —आबू

वरूण मन्दिर — बूंदी

सिंधी जी के जैन मन्दिर — साँगानेर (जयपुर)
1. कुचामनी ख्याल
▪️नागौर क्षेत्र की लोकप्रिय ख्याल
▪️जनक : लच्छी राम
▪️इस ख्याल का अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार उगमराज है।
▪️यह हास्य प्रधान ख्याल है।

2. शेखावटी ख्याल
▪️जनक : नानू राम

3. चिडावा ख्याल
▪️जनक नानूराम का शिष्य दुलिया राणा है।

4. हेला ख्याल
▪️मूल स्थान लालसोट (दौसा) है।
▪️सवाई माधोपुर में भी लोकप्रिय है।
▪️जनक : शायर हेला

5. तुर्रा कलंगी ख्याल
▪️ घोसुण्डी (निम्बाहेडा- चित्तौडगढ) की प्रसिद्ध है।
▪️ यह हिन्दू-मुस्लिम एकता की परिचायक है।
  ▪️तुर्रा (शिव का पात्र) की भूमिका हिन्दू कलाकार द्वारा अदा की जाती है।
  ▪️कलंगी (पार्वती का पात्र) की भूमिका मुस्लिम कलाकार द्वारा अदा की जाती है।

▪️इस ख्याल में तुर्रा का जनक - तुकनगीर व कलंगी का जनक शाहअली है।


6. अली बख्शी ख्याल
▪️अलवर
▪️जनक : अली बख्श
▪️अली बख्श को "अलवर का रसखान" कहते है।

7. ढप्पाली ख्याल
▪️अलवर क्षेत्र में लोकप्रिय है।

8. किशनगढ़ी ख्याल
▪️अजमेर व जयपुर के आस-पास के क्षेत्र में
▪️जनक : बंशीधर शर्मा

9. बीकानेरी ख्याल
▪️जनक – मोती लाल
राजस्थान जीके अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1. मंत्रियों की नियुक्ति व शपथ कौन दिलाता है - राज्यपाल

2. राजस्थान में अधिकतम कितने मंत्री बन सकते हैं- 30

3. राजस्थान की पहली महिला मंत्री थी- कमला बेनीवाल

4. मंत्रियों के मध्य विभागों का बंटवारा कौन करता है - मुख्यमंत्री

5. मंत्री परिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदाई होती है - विधानसभा
राजस्थान जनगणना 2011 (पार्ट-1)


👉राजस्थान की कुल जनसंख्या - 6,85,48,437

👉शहरी जनसंख्या - 17,048,085(24.9%)

👉ग्रामीण जनसंख्या -51,500,352(75.1%)

👉सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले-

★जयपुर 66.26 लाख
★जोधपुर 36.87 लाख
★अलवर 36.74 लाख
★नागौर 33.07 लाख
★उदयपुर 30.68 लाख

👉न्यूनतम जनसंख्या वाले 5 जिले

★जैसलमेर 6.69 लाख
★प्रतापगढ़ 8.67 लाख
★सिरोही 10.36 लाख
★बूंदी 11.10 लाख
★राजसमंद 11.56 लाख

👉जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला -
★जयपुर(6,626,178)

👉जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला
★जैसलमेर(669,919)

👉सर्वाधिक शहरी जनसंख्या वाला जिला
★जयपुर(34,71,847)

👉न्युनतम शहरी जनसंख्या वाला जिला
★प्रतापगढ़(71,807)

👉सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला
★जयपुर(31,54,331)

👉न्युनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला
★जैसलमेर(5,80,894)

👉वह जिला जिसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है -
★ डूँगरपुर(93.6 प्रतिशत)

👉वह जिला जिसकी कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत शहरी क्षेत्र में निवास करता है -★कोटा(60.3 प्रतिशत)

👉दशक(2001-2011) में जनसंख्या वृद्धि
निरपेक्ष वृद्धि -
★12,041,249( 21.3 प्रतिशत)

👉सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाले जिले-

★बाड़मेर 32.5 प्रतिशत
★जैसलमेर 31.8 प्रतिशत
★जोधपुर 27.7 प्रतिशत
★बांसवाड़ा 26.5 प्रतिशत

👉न्यूनतम दशकीय वृद्धि वाले जिले

★गंगानगर 10.0 प्रतिशत
★झुंझुंनू 11.7 प्रतिशत
★पाली 11.9 प्रतिशत
★बूंदी 15.4 प्रतिशत

👉2001-2011 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला -

★बाड़मेर(32.5 प्रतिशत)

👉2001-2011 के दौरान न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला -

★गंगानगर(10.00 प्रतिशत)

👉जनसंख्या घनत्व -

★200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

👉सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला -
★जयपुर (595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)
👉सबसे कम जनसंख्या वाला घनत्व वाला जिला
★जैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)

👉सर्वाधिक जनघनत्व वाले 5 जिले
★जयपुर 595
★भरतपुर 503
★दौसा 476
★अलवर 438
★ धौलपुर 398

👉न्यूनतम जनघनत्व वाले 5 जिले
★जैसलमेर 17
★बीकानेर 78
★बाड़मेर 92
★चूरू 147
★जोधपुर 161

👉लिंगानुपात(प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या) - 928

👉शहरी लिंगानुपात - 914
👉ग्रामीण लिंगानुपात - 933
👉सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला -
★डूंगरपुर (994 महिला
/1000 पुरूष)

👉सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला -
★धौलपुर(846 महिला
/1000 पुरूष)

👉सर्वाधिक लिंगानूपात वाले जिले
★डुंगरपुर 994
★राजसमंद 990
★पाली 987

👉न्युनतम लिंगानुपात वाले जिले
★धौलपूर 846
★जैसलमेर 852
★करौली 861

👉सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला(ग्रामिण क्षेत्र में)
★पाली(1003 महिला
/1000 पुरूष)

👉सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला( ग्रामिण क्षेत्र में)
★धौलपुर(841 महिला
/1000 परूष)

👉सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला(शहरी क्षेत्र में)
★टोंक(985 महिला
/1000 पुरूष)

👉सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला( शहरी क्षेत्र में)
★जैसलमेर(807 महिला
/1000 परूष)

👉0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या --
★10,649,504(कुल जनसंख्या 15.5प्रतिशत)

👉0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला--
★जयपुर(9,29,926)

👉0-6 आयु वर्ग में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला
★जैसलमेर(1,30,463)

👉0-6 लिंगानुपात -888
★शहरी लिंगानुपात -874
★ग्रामीण लिंगानुपात -892

👉0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला
★बांसवाड़ा(934 बालिका
/1000 बालक)

👉0-6 आयु वर्ग में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला
★झुंझुंनू(837 बालिका
/1000 बालक)

👉0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 2जिले
★बांसवाड़ा 934
★प्रतापगढ़ 933

👉0-6 आयु वर्ग में सबसे कम लिंगानुपात वाले 2 जिले
★झुंझुंनू 837
★सीकर 848

👉अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या -
★12,221,593(कुल जनसंख्या का 17.8प्रतिशत)

👉अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या -
★9238,534(कुल जनसंख्या का 13.5 प्रतिशत)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या सर्वाधिक निवास करती है--
★जयपुर(10,03,302)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या सबसे कम निवास करती है -
★डूंगरपुर(52,267)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि(2001-2011) सर्वाधिक रही -
★बाड़मेर(41.2 प्रतिशत)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि(2001-2011) न्यूनतम रही -
★डूंगरपूर(13.7 प्रतिशत)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक निवास करती है -
★उदयपुर(15,25,289)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सबसे कम निवास करती है -
★ बीकानेर(7,779)

👉वह जिला जहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि(2001-2011) सर्वाधिक रही
★नागौर(60.4 प्रतिशत)
हाड़ौती के दुर्ग 🔰

1.नवलखा दुर्ग       ➟        झालावाड़

2.बड़ी सादड़ी       ➟         झालावाड़

3.कोटा का किला  ➟         कोटा

4.नाहरगढ़            ➟          बारां

5.मांडलगढ़ दुर्ग    ➟        भीलवाड़ा

6.अकेलगढ़          ➟         कोटा

7.मनोहरथाना दुर्ग  ➟       झालावाड़

8.तारागढ़              ➟        बुंदी

9.शेरगढ़/कोषवर्धन दुर्ग  ➟    बारां

10.गागरोन दुर्ग       ➟        झालावाड़

11.शाहबाद दुर्ग       ➟          बारां

➨नाहरगढ़/सुदर्शनगढ़ जयपुर में भी है
राजस्थान के प्रमुख रासो

▪️पृथ्वीराज रासो - चन्द्रबरदाई

▪️बिसलदेव रासो - नरपति नाल्ह

▪️लावा रासो - कविया गोपालदास

▪️क्यामखां रासो - कवि जान

▪️खुमाण रासो - दौलत विजय

▪️सगत रासो - गिरधर आसिया

▪️हम्मीर रासो - जोधराज
1. आदियोगी शिव की 242 फीट ऊंची प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी?

(अ) भोपाल (ब) नोएडा

(स) लखनऊ (द) जोधपुर

2. हाल ही गेल ने किस देश के साथ 10 वर्षीय एलएनजी समझौता

किया है?

(अ) रूस (ब) अमरीका (स) यूएई (द) इजरायल

3. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारत की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है?

(अ) जम्मू (ब) गुजरात (स) पंजाब (द) हरियाणा

4. हाल ही किस देश ने मौत की सजा पाए आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा किया?

(अ) दुबई (ब) सिंगापुर

(स) इजरायल (द) कतर

5. देशी रियासत जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी-

(अ) बूंदी (ब) प्रतापगढ़

(स) उदयपुर (द) शाहपुरा

6. मध्यप्रदेश का ‘जलियांवाला बाग काण्ड’ कौन-सा नरसंहार

कहलाता है?

(अ) चरण पादुका नरसंहार (ब) बैतूल नरसंहार

(स) सिवनी नरसंहार (द) रतलाम हत्याकांड

7. दिल्ली में ‘पुराना किला’ किसने बनवाया?

(अ) अकबर (ब) शेरशाह

(स) औरंगजेब (द) बाबर

8. डचों ने गोवा पर आक्रमण कब किया था?

(अ) 1510 ई. (ब) 1742 ई.

(स) 1536 ई. (द) 1639 ई.

9. संवैधानिक स्थिति के अनुसार खनिजों पर किसका नियंत्रण है?

(अ) राज्य सरकार (ब) भारत सरकार

(स) अ और ब दोनों (द) इनमें से कोई नहीं

10. ‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध किसके उत्पादन से है?

(अ) मूंगफली (ब) तरबूज

(स) दूध (द) ककड़ी

1.ब 2.स 3.अ 4.द 5.स 6.अ 7.ब 8.द 9.अ 10.स
अन्तर्राज्य सीमा बनाने वाले संभाग-सात🔰

▪️ सर्वाधिक अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला सम्भाग- उदयपुर

▪️ न्युनतम अन्तर्राज्यीय सीमा सीमा बनाने वाला संभाग- अजमेर

▪️ अन्तर्राज्यीय सीमा के नजदीक संभागीय मुख्यालय- भरतपुर

▪️अन्तर्राज्यीय सीमा से दुर संभागीय मुख्यालय- जोधपुर

▪️ अन्तर्राज्यीय सीमा पर क्षेत्रफल में बड़ा संभाग -जोधपुर

▪️ अन्तर्राज्यीय सीमा पर क्षेत्रफल में छोटा संभाग- भरतपुर

▪️ दो बार अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला संभाग- उदयपुर(चित्तौड़गढ़ के दो भाग)

▪️ राजस्थान का मध्यवर्ती संभाग- अजमेर

▪️ सभी 6 संभागों की सीमा से लगने वाला संभाग-अजमेर

▪️ सर्वाधिक नदियों वाला संभाग-कोटा(नदियां वाला जिला- चित्तौड़गढ़)

▪️सबसे कम नदियों संभाग- बीकानेर(बीकानेर व चुरू जिले में कोई नदी नहीं बहती है)
👉 राजस्थान में महत्वपूर्ण बांधों की‌ ऊंचाई 🔰

▪️सबसे ऊंचा - जाखम बांध ( प्रतापगढ़ )
▪️ऊंचाई - 81 मीटर

▪️राणा प्रताप सागर बांध ( चितौड़गढ़ )
▪️ऊंचाई - 54‌‌ मीटर

▪️जवाहर सागर बांध (कोटा)
▪️ऊंचाई - 45‌‌ मीटर

▪️माही बजाज सागर बांध (बांसवाड़ा)
▪️ऊंचाई - 43 मीटर

▪️राजस्थान का सबसे बड़ा बांध ( 3109 मीटर लम्बा)
▪️कोटा बैराज (कोटा)
▪️ऊंचाई - 37 मीटर

▪️गांधी सागर बांध (मध्य प्रदेश)
▪️ऊंचाई - 62 मीटर